Tuesday, December 29, 2009

दिसम्बर भाई









चादर ओढ़ी कम्बल ओढ़ा
ओढ़ी बड़ी रजाई
थर थर काँपे फिर भी काया
सुनो दिसम्बर भाई

चिंकी पिंकी जान जगन क्या
दद्दा जी बेचारे
स्वेटर जरसी कोट पहन सब
इस जाड़े से हारे
थके परिंदे भी मौसम से
कर कर हाथापाई

कुहरा पाला ठिठुरन पग पग
सूरज छिपा कहीं है
हवा चीखती कानों कानों
दिखती धूप नहीं है
उस पर देख घटाएँ नभ में
धरती ही घबराई

नौ दो ग्यारह हुई अचानक
तन मन की सब मस्ती
कभी न देखा ऐसा जाड़ा
बोल उठी हर बस्ती
कितनी और बढ़ेगी अब भी
रातों की लंबाई
सुनो दिसम्बर भाई

________________गीत भगवती प्रसाद गौतम जी से साभार

0 comments: